विंध्याचल नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा:डीएम ने अधिकारियों को दिए सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश, घाटों पर बैरिकेडिंग पर जोर

मिर्जापुर में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने विंध्याचल प्रशासनिक भवन में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सेक्टर और जोनल अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कालीखोह से रोपवे मार्ग पर खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। न्यू वीआईपी रेलिंग की मरम्मत का काम प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया। पक्का घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने उत्तराधिकारी के आने पर ही ड्यूटी छोड़े। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। बैरिकेडिंग से आगे किसी को न जाने देने की हिदायत दी गई। अधिकारियों को श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करने और उन्हें मां विंध्यवासिनी के दर्शन में सहयोग करने को कहा गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा समेत सभी सेक्टर व जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर