वाराणसी यस-बैंक पर करोड़ों की ठगी में केस का आदेश:बैंक कर्मियों और शिक्षक पर होगा एक्शन, NGO अकाउंट से निकाले 3 करोड़
वाराणसी जिला कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) प्रियल शर्मा की अदालत ने करोड़ों रुपयों के साइबर फ्रॉड के मामले में सख्त रुख अपनाया है। यस बैंक के कर्मचारियों और स्वामी नारायणनन्द तीर्थ विद्यालय के शिक्षक पुनीत दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। साइबर फ्रॉड के मामले में प्रार्थी पंकज दुबे की अपील पर थाना प्रभारी भेलूपुर को आरोपियों एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। धारा 173 (4) के तहत कोर्ट में अपने वकील मदन मोहन पांडेय और अंशुमान त्रिपाठी के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थी पंकज दुबे स्वामी नारायणनन्द तीर्थ विद्यालय अस्सी भेलूपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। प्रार्थी के साथ ही स्वामी नारायणनन्द तीर्थ विद्यालय के अन्य शिक्षक पुनीत दीक्षित भी रामेश्वर मठ में निवास करते थे। प्रार्थी ने एक वनशक्ति फाउंडेशन नाम से एक एनजीओ बनाया तथा यस बैंक में चालू खाता खोला। प्रार्थी पंकज दुबे के बिना जानकारी के अभियुक्त पुनीत ने उसके एनजीओ के करेंट खाता के इंटरनेट बैंकिंग किट व छोटा की-पैड मोबाइल फोन को चोरी से गायब कर दिया। अभियुक्त ने पीड़ित को उसके लड़की की शादी के लिए अपने भांजे से करवाने के लिए उसे लड़का देखने के लिए 31 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश बुलाया, परन्तु पीड़ित से अभियुक्त नहीं मिला और टालमटोल करता रहा। 3 अगस्त से 4 अगस्त 2024 के बीच पीड़ित के करंट खाता में तीन करोड़ बीस लाख रुपए विभिन्न माध्यम से भेजे गए तथा ढाई करोड़ रुपए 15 दिन में विभिन्न माध्यम से निकाल लिया गया। अभियुक्त पुनीत ने प्रार्थी पंकज दुबे से मध्य प्रदेश में मुलाकात नहीं की और उसका फोन भी नहीं उठाया तथा अस्सी स्थित स्कूल में बिना बताए आना भी छोड़ दिया। पीड़ित को बाद में जानकारी मिली कि उसके विरुद्ध झारखंड और लखनऊ में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। पीड़ित पंकज दुबे को जब जानकारी हुई कि उसके खाते में गलत तरीके से साइबर फ्रॉड करके ३ करोड़ रुपए भेजा गया है, जिसपर वह बैंक के कर्मचारियों से मिला परन्तु उन्होंने प्रार्थी को कोई जानकारी नहीं दी। इसके अलावा कहा कि आपका खाता है अपने ही पैसे खाते से निकाला होगा, जबकि प्रार्थी कभी बैंक गया ही नहीं था और न ही कही चेक पर हस्ताक्षर किया था। अब मामले में पुलिस गंभीरता से जांच करेगी, इसके साथ केस दर्ज करने के बाद एक्शन की बात कही।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2SGOCqb
Leave a Reply