वाराणसी में सरकारी मदरसा के उर्दू टीचर की हत्या:कमरे में मिली लाश, दीवारों पर बिखरा था खून, पत्नी पर शक

वाराणसी में सरकारी मदरसा के उर्दू शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका शव घर के कमरे में पड़ा मिला। दीवारों और फर्श पर खून के निशान थे। शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई गहरे घाव पाए गए। घटना रात के समय की है, जब परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। अब जानिए पूरा मामला
वाराणसी के बादशाह बाग निवासी दानिश रजा (40) सरकारी फरोग-ए-उर्दू मदरसे में में उर्दू टीचर थे। मृतक संयुक्त परिवार में रहते थे। उनके माता-पिता, दो भाई और चार बहनें हैं। वह सबसे छोटे थे। बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर है। मृतक के दो छोटे बच्चे एक आठ वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा है। वह पत्नी और बच्चों के साथ घर की निचली मंज़िल पर रहते थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य ऊपरी मंज़िल पर रहते हैं। सुबह घर में पड़ी मिली लाश
शुक्रवार सुबह उनकी लाश घर में मिली। शव उनके ही कमरे की चारपाई पर पड़ा था। कमरे की दीवारों और फर्श पर खून के छींटे और धब्बे थे। शरीर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव मौजूद थे, जिससे साफ है कि हमला बेहद हिंसक तरीके से किया गया। घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पत्नी पर हत्या का शक
घटना रात के समय की बताई जा रही है। घटना के वक्त मृतक का पूरा परिवार घर में ही मौजूद था, लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चला। स्थानीय लोगों के अनुसार, पत्नी को रात में ही घटना की जानकारी हो गई थी, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया। सुबह जब पुलिस पहुंची, तो उसने पूछताछ में गोलमोल जवाब दिए। इस रवैये के कारण शक की सुई अब पत्नी की ओर घूम रही है। पुलिस ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली, लेकिन फुटेज में किसी अज्ञात व्यक्ति के आने-जाने की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वारदात को किसने और कैसे अंजाम दिया। पुलिस हत्या मानकर कर रही जांच
सिगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का दर्ज किया है। हालांकि घटनास्थल की स्थिति, शरीर पर मिले घाव और खून के निशान इस ओर इशारा करते हैं कि यह मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का हो सकता है। पुलिस अब सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। ————- ये खबर भी पढ़ें… मेरठ में हत्या का लाइव VIDEO, 3 गोली मारी:12 सेकेंड में सीने में तीन राउंड फायर किए, बाइक से भागते समय REEL भी बनाई मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या का लाइव VIDEO सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्यूबवेल पर आदिल बेसुध पड़ा है। हत्यारा उसके सीने में 12 सेकेंड में 3 गोली मारता है। मौके से भागते वक्त आरोपियों ने रील भी बनाई थी। पुलिस ने 8 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pTzO8hA