वाराणसी में रॉड-चाकू मारकर पत्नी ने लिया टॉर्चर का बदला:गला-चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार फिर शव पकड़कर रोई, बोली-कब तक सहती

वाराणसी के बादशाहबाग सिगरा इलाके में गुरुवार की रात पति की हत्या के बाद पत्नी खुद सामने आ गई। सामने आई। उर्दू शिक्षक दानिश रज़ा (40) को सोते समय लोहे की रॉड से सिर पर वार कर बेहोश किया फिर चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने कबूल कर लिया कि पति के टार्चर से आजिज आकर उसकी जान ली है। अब सहन नहीं हो रहा था और कई दिनों से मौके की तलाश कर रही थी। इसके बाद धारदार चाकू से गला और चेहरे पर कई वार किए और मरने के बाद दूसरे कमरे में जाकर सो गई। पूछताछ में उसने अपराध कबूलते हुए बताया कि पति दानिश आए दिन उसे प्रताड़ित और मारपीट करता था। गुरुवार की शाम भी उसने पिटाई की तो तय कर लिया कि आज आखिरी दिन होगा। परिवार और मोहल्ले के लोग दंपत्ति के बीच आए दिन होने वाले विवाद से परिचित थे, लेकिन हत्या जैसी वारदात की किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस ने जताया शक तो पत्नी खुद ही कबूली शुक्रवार की सुबह जब मोहल्ले के लोगों को अनहोनी का आशंका हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में फोल्डिंग चारपाई पर दानिश का खून से लथपथ शव पाया। सिर, गले और चेहरे पर गहरे घाव थे और कमरे की दीवारें खून के छींटों से सनी थीं। शव और फर्श पर जमा खून सूख चुका था, जिससे अनुमान लगाया गया कि वारदात गुरुवार की रात ही हुई थी। सिगरा पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी रूबीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पत्नी ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। आरोप लगाया कि टार्चर के अलावा गलत काम करने के लिए मजबूर करता था। उसके दोस्त भी उसे उकसाते थे और कल उसके साथ कुछ गलत जरूर हो जाता। इसीलिए रात में पति के सो जाने के बाद पहले रॉड से सिर पर वार किया और फिर चाकू से गला और चेहरे पर कई प्रहार कर दिए। मदरसे में टीचर था दानिश दानिश रज़ा बादशाहबाग स्थित फरोग-ए-उर्दू मदरसे में बतौर शिक्षक कार्यरत था। परिवार के साथ मकान के भूतल पर रहते थे, जबकि माता-पिता और बहनें ऊपरी मंजिल पर रहते थे। मृतक की एक बेटी (8 वर्ष) और बेटा (5 वर्ष) है। बताया जाता है कि दानिश चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक हैं और परिवार सहित वहीं रहते हैं। मामले में दानिश की बहन अंदलीब ज़हरा ने पुलिस को तहरीर दी। उसके आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dgHm3wI