वाराणसी में युवक ने की आत्महत्या:नीम के पेड़ से लटका मिला शव, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

सेवापुरी, वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के जम्मनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय इंद्रसेन राय उर्फ नीलू के रूप में हुई है, जो अवसाद से ग्रसित बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इंद्रसेन राय स्वर्गीय रमाकांत राय के पुत्र थे और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े दो भाई गोरखपुर और दिल्ली में नौकरी करते हैं तथा अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। इंद्रसेन गांव में अकेले रहते थे। उनके माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था, जिसके कारण वे अकेलेपन और अवसाद से जूझ रहे थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। शुक्रवार दोपहर को इंद्रसेन अपने घर पहुंचे और घर के सामने स्थित नीम के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगा ली। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। गांव वालों की सूचना पर कपसेठी थाना अध्यक्ष सधुवन राम गौतम, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के भाइयों को भी दे दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर