वाराणसी में भारी-बारिश, कक्षा 1 से 8 तक आज ऑनलाइन-कक्षाएं:डीआईओएस ने दिए निर्देश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

वाराणसी में शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रिकार्ड तोड़ एक दिन में हुई 107 मिमी बारिश हुई है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इधर IMD ने एक बार फिर शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए डीआईओएस भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों की कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है। ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
डीआईओएस ने बताया – भरी बारिश की वजह से हर जगह पानी भरा हुआ है। जिसे निकालने में निगम की टीम लगी हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई प्राइमरी स्कूलों में भी पानी लग गया है। ऐसे में जिले के सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शनिवार को ऑनलाइन मोड में चलेंगे। इस आशय का निर्देश सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
वाराणसी में गुरुवार से रुक-रुक के हो रही बारिश ने शुक्रवार सुबह से रौद्र रूप ले लिया और 24 घंटे में कई रिकार्ड तोड़ दिए। वाराणसी में 24 घंटे में 107 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी है। सड़कों पर 2 से ढाई फुट पानी लग गया। जिससे रात में सड़कों पर लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो आज भी वाराणसी में भारी बारिश की संभावना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qvXserU