वाराणसी में छात्रा ने हॉस्टल के बाथरूम में लगाई फांसी:गमछे से लटकता शव देखकर रूम पार्टनर ने बुलाई पुलिस, 3 साल से तैयारी कर रही थी

शहर के भेलूपुर इलाके में खोजवां स्थित हॉस्टल में इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव हॉस्टल के दूसरे तल पर बाथरूम के भीतर फंदे पर लटकता मिला। जेईई की तैयारी कर रही छात्रा कई दिन से अवसाद में थी, लेकिन अचानक उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की जानकारी तब हुई, जब खुशी की रूम पार्टनर बाथरूम जाने के लिए दरवाजा पीटने लगी। रोशनदान से देखने पर घटना की जानकारी हुई। काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर छात्रा ने हॉस्टल की वार्डन को सूचना दी। वार्डन अंजू सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसीपी भेलुपुर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। छात्रा की पहचान गाजीपुर जनपद के गहमर निवासी खुशी सिंह (18) के रूप में हुई और फिर पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। जानकारी पाकर मृतका के पिता जयप्रकाश सिंह परिजन के साथ मौके पर पहुंचने के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। मृतका की रूम पार्टनर ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह दोनों पूरी रात पढ़ाई की थीं। सुबह 6:30 बजे नाश्ता करने के लिए गई थी। JRS कोचिंग के हॉस्टल में वापस 6:46 पर लौटी, इसके बाद दोनों सो गईं। दिन में दो बजे के करीब उठी बाथरूम के पास गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। 10 मिनट के अंतराल पर तीन बार दरवाजा पीटने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर हॉस्टल के वार्डन अंजू सिंह को सूचना दी। बाथरूम का दरवाजा घंटों बंद होने पर रूममेट को हुआ शक हॉस्टल के भीतर 35 कमरे में 72 छात्राएं रहती हैं। छात्रा जेई की तैयारी कर रही थी। अभी कुछ दिन पहले जेई की परीक्षा भी दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। अब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EAzv6lC