वाराणसी में चिकन-फ्राई मार्केट पर बुलडोजर चला:शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, 6 सिलेंडर फटे थे; कैंटोनमेंट बोर्ड ने नोटिस जारी किया
वाराणसी में कैंटोनमेंट बोर्ड के निर्देश के बाद चिकन-फ्राई मार्केट पर में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की गई है। करीब 6 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। 4 दिन पहल शॉर्ट सर्किट से यहां आग लग गई थी। इसके बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने मार्केट का अनुबंध खत्म कर दिया। जन सुरक्षा का हवाला देते हुए बोर्ड ने चिकन मार्केट का नामोनिशान मिटाने का निर्देश जारी किया। पत्र की कॉपी मिलते ही छावनी बोर्ड की टीम ने चिकन मार्केट पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी। बुलडोजर लेकर चिकन मार्केट पहुंची टीम को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पहले तो कुछ दुकानदारों ने नोटिस और कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक भी नहीं चली। बोर्ड सख्त रुख अपनाते हुए 24 घंटे में पूरे परिसर को खाली कराएगा। इलाके की मीट मार्केट में आग को खतरा बताते हुए इसे खत्म करने का निर्णय लिया था। पहले तीन तस्वीरें देखिए…. अब पूरा घटनाक्रम समझिए… 6 अक्टूबर की भोर 4 बजे कैंट इलाके की मीट मार्केट में आग लग गई। सात दुकानें और 6 बाइक जल गईं। किचन में रखे 6 सिलेंडरों एक-एक कर फटने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए थे। सिलेंडर फटता देखकर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग दुकान-घर छोड़कर भागने लगे। तीन फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और एक घंटे में आग बुझाई जा सकी। सभी सामान को ठंडा करने के बाद मलबा हटाया गया। दुकानों में जर्जर बिजली सप्लाई की व्यवस्था थी कैंट में लगी आग में पवन अग्रहरि, रसीद अहमद, इरशाद कुरैशी, रमाकांत उपाध्याय, अविनाश की दुकानें चपेट में आई। दुकानों में रखे 6 से अधिक कॉमर्शियल सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए। मार्केट के पीछे बाइक मैकेनिक तहब्बर की दुकान में रिपेयरिंग के लिए आईं 9 से 10 गाड़ियां भी चपेट में गईं। धमाका इतनी तेज था कि सिलेंडरों के परखच्चे दूर-दूर तक उड़े। इसके बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने टीम ने कारणों की जांच की। जांच में पता चला कि इन दुकानों में आग से बचाव के यंत्र के अलावा बिजली के बोर्ड में एमसीवी तक नहीं लगे थे। इसके अलावा दुकानों में जर्जर बिजली सप्लाई की व्यवस्था थी। दुकानें छावनी परिषद की ओर आवंटित की गई है जिसके ठीक पीछे 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर भी है। ये रहे मौजूद कार्रवाई के दौरान छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन, कार्यवाहक सेनेटरी इंस्पेक्टर अजय कुशवाहा और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा समेत पुलिस टीम मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CxhN3SQ
Leave a Reply