वाराणसी में 9 टन पटाखे बरामद:5 टन के लाइसेंस पर 10 टन का स्टोरेज, चौक में लाइसेंस लेकर बड़ागांव में बनाया गोदाम
वाराणसी में शनिवार को पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक पटाखा दुकान, बाजार और गोदाम और छापेमारी की। गोमती जोन के डीसीपी और एडीसीपी बड़ागांव में गोदामों की तलाशी लेने पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। गोदाम में भंडारण के लिए निधारित मानक और क्षमता से कई गुना माल भरा गया था। फैक्ट्री को भी लाखों का आर्डर भेजा गया था और माल दीवाली से पहले आना था। जांच में पता चला कि व्यापारी ने चौक के पते पर लाइसेंस बनवाया था और बड़ागांव में गोदाम का संचालन किया जा रहा था। तौल में लगभग लगभग 9,147.300 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित हादसे को रोकने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अवैध पटाखा निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया गया। इसमें थाना बड़ागांव पुलिस टीम के साथ बनारस फायर वर्क्स सर सैयद अहमद रोड (पश्चिमपुर), काजी सराय स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई। गोदाम पर निरीक्षण करने पर एक व्यक्ति शेख आसिफ पुत्र स्व. अहमद अली मौके पर पटाखों के साथ मिले। बताया कि गोदाम उनके पुत्र शेख मोहम्मद सलमान पुत्र शेख आसिफ, निवासी रेशम कटरा, नया चौक, थाना चौक, वाराणसी के नाम पर है। जांच के दौरान मानकों की अनदेखी मिली तो भंडारण लाइसेंस से अधिक स्टॉक मिला। पिछले दिनों में कई किलो पटाखे बेचे भी गए थे। शनिवार की शाम 9,147.300 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए। अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर के नेतृत्व में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। साथ ही, लाइसेंसिंग प्राधिकरण को लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। लाइसेंस निरस्तीकरण को लिखा पत्र निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गोदाम में नियमों के उल्लंघन के साथ लाइसेंस सीमा से कहीं अधिक मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया था। गोदाम परिसर में एक वैध लाइसेंस था, जिसके अंतर्गत अधिकतम 5,000 किलोग्राम पटाखों के भंडारण की अनुमति थी, जबकि मौके पर 9,147.300 किलोग्राम पटाखे पाए गए, जो निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक थे। दुकान में अन्य कोई अनियमितता नहीं पाई गई। वाराणसी पुलिस का यह अभियान आगामी त्योहारों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। सभी पटाखा गोदाम संचालकों को भी सचेत किया गया है कि उनके प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। सीपी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि या भंडारण की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XAaxRQb
Leave a Reply