वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन में निकला धुआं:औड़िहार जंक्शन पर आधे घंटे रुकी, पिंटो में फंसे कपड़े से हुआ हादसा
गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन (15130) में रविवार दोपहर 12:30 बजे औड़िहार रेलवे जंक्शन पर अचानक धुआं निकलने लगा। इंजन से निकल रहे धुएं को देख यात्री घबराकर प्लेटफॉर्म पर उतर गए। आरपीएफ और लोको पायलट ने पोर्टेबल अग्नि शमन यंत्र से धुएं पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि इलेक्ट्रिक केबल से ट्रेन को बिजली पहुंचाने वाले पिंटो उपकरण में कपड़ा फंस गया था। औड़िहार रेलवे जंक्शन के आरपीएफ थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अनुसार, फुट ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरते समय ऊपर से उड़कर कपड़ा पिंटो में फंस गया था। इंजन की गहन जांच के बाद टीआरडी से क्लीयरेंस मिलने पर ट्रेन को 1:05 बजे गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। इस घटना के कारण ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर करीब 30 मिनट तक रुकी रही।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply