वाकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत:खेत पर काम कर रहा था, मौके पर तोड़ा दम

सोमवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के वाकरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में काम कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान वाकरपुर निवासी मुलायम सिंह (52 वर्ष) पुत्र नाथुराम सिंह के रूप में हुई है। मुलायम सिंह सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। तेज गरज के साथ बिजली सीधे मुलायम सिंह पर गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जब तक दौड़कर उनके पास पहुंचे, तब तक मुलायम सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AYxty7O