लेडी लॉयल अस्पताल परिसर में खड़ी थार में लगी आग:5 मिनट में हुई स्वाहा, करीब 1 महीने पहले ही थी कार
आगरा के प्रतिष्ठित लेडी लॉयल अस्पताल (महिला चिकित्सालय) के परिसर में आज दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल परिसर में खड़ी एक थार कार में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि महज 5 मिनट के भीतर पूरी कार जलकर खाक हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह कार मात्र एक महीने पहले ही खरीदी गई थी। कार के मालिक रोहित ने बताया कि उन्होंने यह थार एक महीने पहले ही ली थी और आज वह करीब 5 किलोमीटर दूर अपने घर से अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त की पत्नी को देखने आया था। रोहित ने बताया, “कार पूरी तरह नई थी, कोई भी खराबी नहीं थी। मैं बस कुछ देर के लिए अस्पताल आया था और बाहर आकर देखा तो कार जल रही थी।” अस्पताल की स्टाफ सदस्य रूबी ने बताया, “हम सब ओपीडी में थे। जैसे ही किसी ने बताया कि परिसर में आग लगी है, हम तुरंत बाहर दौड़े। आग बहुत तेज थी और देखते ही देखते कार जल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या वाहन की तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन एक महीने पुरानी नई कार का इस तरह जल जाना कई सवाल खड़े कर रहा है — खासकर वाहन की गुणवत्ता और अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3L19dDW
Leave a Reply