लापरवाही करने पर पिसावा SHO लाइन हाजिर:अलीगढ़ में एसएसपी ने की कार्रवाई, थाने में आई शिकायत पर नहीं कर रहे थे कार्रवाई

अलीगढ़ में लापरवाही करने और थाने में आने वाली शिकायतों पर ध्यान न देने पर पिसावा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी नीरज जादौन ने लगातार शिकायत आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की है और उनसे तत्काल प्रभाव से थाने का चार्ज ले लिया गया है। पीड़ित ने एसएसपी से मिलकर थाना प्रभारी की शिकायत की थी, जिसके बाद एसएसपी ने अधिकारियों से मामले की जांच कराई थी। जांच में थाना प्रभारी की गलती मिलने पर एसएसपी ने एक्शन लिया है। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थाने में आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। पीड़ित को मिली धमकी, SHO ने नहीं की कार्रवाई एसएसपी को जनसुनवाई के दौरान पिसावा थाने की शिकायत मिली थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि उसके बेटे की 2023 में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मामला कोर्ट में विचाराधीन है और लगातार मामले की सुनवाई चल रही है। बीते दिनों वह कोर्ट से लौट रहा था, तो 20 सितंबर को विपक्षियों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धमकाया और समझौता करने का दबाव बनाया गया। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत की, लेकिन थाना प्रभारी ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई की है। सीओ की जांच में मिले दोषी पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने सीओ खैर वरुण सिंह से मामले की जांच कराई थी। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इंस्पेक्टर उदय भान की इस मामले में गलती है और उन्होंने लापरवाही की है। जिसके बाद सीओ ने एसएसपी को रिपोर्ट दी थी। वहीं आरोपी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के बाद अब इस मामले की जांच सीओ इगलास को सौंपी गई है। सीओ इगलास इस मामले की जांच करेंगे और एक सप्ताह में मामले की रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Lk34gma