लापता मूक-बधिर बच्ची तालाब में खड़ी मिली:श्रावस्ती में बीते दिन लापता बच्ची सुरक्षित मिली, रातभर पानी में रहने से लोग हैरान

श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव से गुरुवार को लापता हुई करीब छह वर्षीय मूक-बधिर बच्ची सूफिया शुक्रवार सुबह सुरक्षित मिल गई।ग्रामीणों ने उसे गांव से कुछ दूरी पर एक तालाब के पानी में खड़ा देखा। लोगों ने तत्काल पानी में उतरकर उसे बाहर निकाला।गांव में चर्चा है कि बच्ची संभवतः पूरी रात तालाब में पानी के बीच खड़ी रही होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, सूफिया गुरुवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गई थी।जब शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग और ग्रामीण मिलकर उसकी तलाश में जुट गए।सूचना पर पुलिस टीम भी रात में खोजबीन में लगी रही, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। मूक-बधिर होने से बढ़ी थी चिंता सूफिया सुन और बोल नहीं सकती, जिसके कारण परिवार बेहद चिंतित था।परिजनों को डर था कि अगर वह किसी मुसीबत में फँसी है, तो मदद के लिए पुकार भी नहीं पाएगी।परिवार ने पूरी रात जागकर उसकी तलाश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। सुबह तालाब में दिखाई दिया सिर, ग्रामीणों ने बचाया शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने फिर से तलाश शुरू की।उसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में एक बच्ची का सिर पानी से ऊपर दिखाई दिया।जब ग्रामीण पास पहुँचे तो सूफिया ने सिर हिलाकर अपनी ओर आने का इशारा किया।तुरंत लोग पानी में उतरे और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। रहस्य बना हुआ है पूरी रात का घटनाक्रम बच्ची के सही सलामत मिलने पर परिवार और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही कई सवाल खड़े हो गए।लोग हैरान हैं कि अगर सूफिया पूरी रात ठंडे पानी में खड़ी रही, तो वह कैसे जीवित रही।इन दिनों रात में पानी काफी ठंडा रहता है, जिससे किसी का भी पूरी रात उसमें रह पाना मुश्किल है।वहीं यह अब भी रहस्य बना हुआ है कि सूफिया तालाब तक कैसे और कब पहुँची, क्योंकि वह बोल या सुन नहीं सकती।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oWnzO0Z