लापता चपरासी की बेटी ने DM से लगाई गुहार:बोली- पिता नहीं मिले तो परिवार संग आमरण अनशन पर बैठेंगे
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी लापता चपरासी की बेटी ने बुधवार को जिलाधिकारी से अपने पिता की तलाश के लिए गुहार लगाई है। बेटी ने चेतावनी दी है कि यदि उनके पिता जल्द बरामद नहीं हुए तो वह परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठेंगी। कलवारी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी गोमती प्रसाद कनौजिया अगौना स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका विद्यालय में चपरासी हैं और कई दिनों से लापता हैं। उनकी बेटी मुन्नी ने बताया कि उन्होंने थाना कलवारी में पिता के अपहरण की तहरीर दी थी। मुन्नी का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है, लेकिन पुलिस केवल औपचारिकता निभा रही है। बेटी ने कहा कि जब तक उनके पिता नहीं मिल जाते, वे धरने पर रहेंगे। परिजनों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच किसी उच्चस्तरीय टीम से कराने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7np9JQX
Leave a Reply