ललितपुर में विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा:पंचरत्न विश्वकर्मा समाज ने किया पूजन, सामाजिक एकता का दिया संदेश

ललितपुर में बुधवार को पंचरत्न विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर तुवन मंदिर परिसर में विशेष पूजन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जयंती समारोह की शुरुआत तुवन मंदिर के विशाल मैदान में भगवान विश्वकर्मा के विधिविधान से पूजन के साथ हुई। पूजन के उपरांत सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा तुवन मंदिर मैदान से प्रारंभ हुई। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों जैसे घंटाघर, शनिचर चौराहा और तालाबपुरा से होते हुए पुनः तुवन मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा की झांकियां, बाल कलाकारों की सजीव प्रस्तुतियां, पारंपरिक वेशभूषा, घोड़े और ऊंट आकर्षण का केंद्र रहे। नगरवासियों ने जगह-जगह पर शोभायात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने पुष्पवर्षा कर और जलपान वितरित कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कैलाश सोनी, शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर) के विधायक विनय वर्मा और परम संरक्षक कैलाश नारायण ड्योरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों और शिल्पकार समाज के योगदान पर प्रकाश डाला, यह कहते हुए कि समाज का प्रत्येक वर्ग विश्वकर्मा जी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है। इस पूरे आयोजन में लोहकार, काष्ठकार, ताम्रकार, स्वर्णकार एवं शिल्पकार समाज के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय माहौल था और “जय विश्वकर्मा” के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देता दिखा। इस दौरान अनेक पदाधिकारी और स्वजातीय बंधु भी उपस्थित थे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर