ललितपुर में बस-ट्रक की भिड़ंत, शहजाद नदी में गिरी:2 यात्री घायल, 40 लोग बस में सवार होकर जा रहे थे इंदौर
ललितपुर में ललितपुर-झांसी मार्ग पर बुधवार शाम एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना कस्बा बांसी के पास एनएच 44, सिंघई पेट्रोल पंप के निकट हुई। टक्कर के बाद बस हाईवे से उतरकर शहजाद नदी की ढलान में जा गिरी। जिससे बस में सवार 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह बस मजदूरों को लेकर इंदौर जा रही थी। बस में लगभग 40 से अधिक मजदूर सवार थे। इस दुर्घटना में कई मजदूरों को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए ललितपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Q9Gg4m2
Leave a Reply