ललितपुर में गाय पकड़ने गए नपा कर्मियों पर हमला:गाय मालिक और परिजनों ने की मारपीट, बाइक क्षतिग्रस्त
ललितपुर में आवारा पशु पकड़ने गए नगर पालिका परिषद (नपा) के कर्मचारियों पर गाय मालिक और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नगर पालिका परिषद शहर में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रही है। मंगलवार सुबह नपा की टीम मोहल्ला सदन के पास वन विभाग गेस्ट हाउस के पीछे गाय पकड़ने गई थी। कर्मचारियों ने एक गाय को पकड़ा, तभी गाय मालिक महेश कुशवाहा अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गया। उन्होंने कर्मचारियों से गाय को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारी शानू ने बताया कि वह अधिकारियों के निर्देश पर ही गाय को छोड़ सकता है। कर्मचारियों ने भी जवाबी कार्रवाई की हंगामे की सूचना पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जुर्माना जमा करने के बाद गाय को छोड़ने पर दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी, लेकिन तभी महेश कुशवाहा कुल्हाड़ी लेकर आया और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।कर्मचारियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान सड़क पर खड़ी एक बाइक भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दे रहे हैं। कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tSOVRA9
Leave a Reply