ललितपुर में PCS परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक:7 केंद्रों पर 2880 अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को देंगे परीक्षा

ललितपुर में 12 अक्टूबर को होने वाली प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापक शामिल हुए। डीएम ने बताया कि 12 अक्टूबर रविवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। कुल 2880 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, रघुवीर सिंह महाविद्यालय, नेहरू महाविद्यालय (खंड ए और बी) तथा श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज सहित कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सात सेक्टर और सात स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त, एक-एक मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा से एक दिन पहले सभी केंद्रों का दौरा कर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बारिश से बचाव के इंतजाम और शौचालय जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए एक जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को जोड़ा गया है। प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। उन्हें पहली पाली के लिए सुबह 6:30 बजे और दूसरी पाली के लिए 11 बजे कोषागार से ट्रंक बॉक्स प्राप्त करना होगा। ट्रंक बॉक्स को सीसीटीवी की निगरानी में और केंद्र व्यवस्थापक व सह-केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही प्राप्त किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LCfJdBn