ललितपुर में 51 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन:141 साल से जारी परंपरा, 5 हजार से अधिक लोग देखने पहुंचे
ललितपुर जिले में गुरुवार देर शाम रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। गोविंद नगर स्थित रामलीला मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण, 45 फीट के कुंभकर्ण और 40 फीट के मेघनाद के पुतले जलाए गए। इस दौरान 5 हजार से अधिक लोग रावण दहन देखने पहुंचे। शाम 7:30 बजे से भगवान राम और रावण के बीच एक घंटे तक भीषण युद्ध का मंचन हुआ। भगवान राम द्वारा रावण की नाभि में तीर चलाने के बाद रावण धराशायी हो गया। इसके बाद रावण के पुतले पर तीर चलाया गया और वह धू-धूकर जल उठा। दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही। शहर के गोविंद नगर रावतयाना (दुरा बाजार) में 141 वर्षों से अधिक समय से रावण दहन की यह परंपरा निभाई जा रही है। कार्यक्रम से पहले शाम पांच बजे रघुनाथ जी बड़ा मंदिर से भगवान के विग्रह विमानों में विराजमान होकर निकले। भगवान के विग्रह की आरती की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान सहित राम दल बग्घी में विराजमान हुआ। राम दल और रावण दल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, जिलाधिकारी अमनदीप डुली, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्तक, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और सदर एसडीएम मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, हरविंदर सिंह सलूजा, प्रबल सक्सेना और अमित तिवारी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mA9IJea
Leave a Reply