ललितपुर उपचुनाव- अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा:भाजपा की सोनाली जैन और सपा की नीलम चौबे भी शामिल, अब कुल 7 उम्मीदवार

ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल सात प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इनमें भाजपा और सपा के उम्मीदवारों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। सभी ने तहसील में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नामांकन जमा किए। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सोनाली जैन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सांसद अनुराग शर्मा, प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत और प्रदीप चौबे सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीलम चौबे ने भी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा किया। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयाराम रजक, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह और मीडिया प्रभारी राममूर्ति सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन प्रमुख दलों के अलावा, मीना राजा, अनुपमा श्रोती, सुवी, नाजरीन और अरुणा हरीबाबू शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।इस प्रकार, ललितपुर नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में कुल सात उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a4JOXNL