लखीमपुर में बच्चों ने लगाई विज्ञान-टीएलएम प्रदर्शनी:छात्रों के अभिनव मॉडल बने आकर्षण का केंद्र, अफसरों ने की सराहना
लखीमपुर खीरी के राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को जनपद स्तरीय विज्ञान एवं टी.एल.एम. प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया। प्रोग्राम डायरेक्टर (पीडी) सोमनाथ चौरसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका शुभारंभ किया और छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों का अवलोकन किया। जिले के राजकीय, शासकीय, वित्तविहीन और निजी विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, नवीकरणीय संसाधनों का उपयोग, डिजिटल शिक्षा और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रमुख आकर्षण रहे। अधिकारियों और शिक्षकों ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बच्चों से उनके प्रोजेक्ट की जानकारी ली और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर, प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारी, अध्यापक और अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा देना था। देखें फोटो…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4NxQOiH
Leave a Reply