लखनऊ सोनम वांगचुक के समर्थन में प्रदर्शन:BAPSA छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन , ‘रेपिस्टों को बेल और साइंटिस्टों को जेल नहीं चलेगा’ नारा लगाया
लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 पर बिरसा अंबेडकर फूले छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सोनम वांगचुक को रिहा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया ‘बुद्ध जीवियों पर हमला बंद करो’ , रेपिस्टों को बेल और साइंटिस्टों को जेल नहीं चलेगा’ प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस में जमकर धक्का मुक्की और नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि सरकार लगातार बुद्धिजीवों पर कार्रवाई कर रही है जो कि सीधे तौर पर संविधान पर हमला है। BAPSA अध्यक्ष मानव रावत ने कहा कि हम लोग सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सोनम वांगचुक पर जो कार्रवाई हुई है वह कहीं से भी सही नहीं है। अगर इसी तरीके से कार्रवाई होती रही तो यह देश में बड़ा नुकसान होगा। भाजपा सरकार हर उस व्यक्ति को जेल में भेजना चाहती है जो उनकी नीतियों का विरोध करता है। गौरव गौतम ने कहा कि ‘रेपिस्टों को बेल और साइंटिस्टों को जेल नहीं चलेगा’। रेप के आरोपियों को सरकार बेल दे रही है। देश हित में , समाज हित में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और साइंटिस्टों को जेल भेजना अपराध है। यह सीधे तौर पर अन्याय और अत्याचार है। हम लोग सड़कों पर उतरकर सोनम वांगचुक के लिए आवाज उठा रहे हैं। अगर जल्द ही उनकी रिहाई नहीं हुई तो देशव्यापी आंदोलन करेंगे। सोनम के द्वारा देशहित में अनेक काम किए गए हैं साइंस के क्षेत्र में वह एक क्रांति के रूप में जाने जाते हैं ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई शर्मनाक है। प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sy1jdkO
Leave a Reply