लखनऊ से लैंड ऑफ हैप्पीनेस घूमने का मौका:IRCTC लाया ऑफर, फ्लाइट से पहुंचेंगे हेरिटेज स्थल, 6 दिन का रहेगा इंटरनेशनल टूर
लखनऊ से लैंड ऑफ हैप्पीनेस भूटान घूमने को मिलेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) 6 दिनों के इंटरनेशनल टूर का ऑफर लाई है। इसमें यात्रियों को भूटान में पारो,थिम्फू,पुनाखा जा सकेंगे। इस टूर में यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस और द्रुक एयर की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी। इसमें तीन सितारा होटल में यात्री रुकेंगे। इस दौरान भारतीय भोजन (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) मिलेगा। ट्रैवल इंश्योरेंस पूरी यात्रा में फाइनेंस सिक्योरिटी देगी। गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे, सिमटोखा जोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा व्यू प्वाइंट,दोचूला पास, चिमी लहाखांग मंदिर, सस्पेंशन ब्रिज, पुनाखा से पारो, राष्ट्रीय संग्रहालय व प्राचीन किचू लहाखांग मंदिर, टाइगर नेस्ट (तक्तसांग मोनास्ट्री) और चेले ला पास भी घूमने का मौका मिलेगा। 75,000 रुपए से पैकेज शुरू एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 95,600 रुपए होगा। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 85,300, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 85,000 होगा। माता पिता के साथ में यात्रा करने पर बच्चे का पैकेज मूल्य 79,100 रुपए होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यात्रा की बुकिंग की जा सकेगी। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8W9xVle
Leave a Reply