लखनऊ से राजस्थान घूमने का मौका:माउंट आबू, मेहरानगढ़ फोर्ट, जैसलमेर थार डेजर्ट की यात्रा के लिए IRCTC लाया ऑफर

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने सर्दियों के लिए एक विशेष हवाई टूर पैकेज “उदयपुर से जैसलमेर राजस्थान हेरिटेज रूट” लॉन्च किया है। यह 06 रात और 07 दिन का टूर पैकेज 24 नवंबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें पर्यटक उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर और जैसलमेर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का लुत्फ उठा सकेंगे। मेहरानगढ़ किला और उदयपुर की झील घूमने का मौका उदयपुर की खूबसूरत झीलें और महल, माउंट आबू का दिलवाड़ा मंदिर, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला और जैसलमेर में थार डेजर्ट कैंप का अनूठा अनुभव यात्रा के दौरान मिलेगा। लखनऊ से हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने और भोजन की व्यवस्था। पैकेज मूल्य: एक व्यक्ति: ₹70,500/- दो व्यक्ति (प्रति व्यक्ति): ₹55,400/- तीन व्यक्ति (प्रति व्यक्ति): ₹52,300/- बच्चे (माता-पिता के साथ): ₹48,700/- (बेड सहित), ₹45,000/- (बिना बेड)। बुकिंग की प्रक्रिया बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। इसे आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यटन भवन, गोमती नगर या ऑनलाइन वेबसाइट www.irctctourism.com के माध्यम से किया जा सकता है। संपर्क: अधिक जानकारी के लिए 9236391909, 9236367954, या 9236391911 पर कॉल करें। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा, “यह पैकेज राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अनुभव करने का शानदार अवसर है।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5kpfJKG