लखनऊ से कानपुर,कन्नौज का तैयार होगा इको टूरिज्म पैकेज:स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की पहल, स्कूली बच्चों को कुकरैल और जू की कराई गई ट्रिप

उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म विकास बोर्ड लखनऊ,कानपुर,कन्नौज और उन्नाव के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए टूर को बढ़ावा दे रहा। इसमें पर्यटक एक दिन के लिए सैर करने पहुंच रहे। शनिवार को इसी के तहत 27 सितंबर को 500 स्कूली बच्चों ने कुकरैल और चिड़ियाघर का टूर किया है। कई स्कूलों के बच्चों ने किया टूर राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीनार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट के विद्यार्थियों को लखनऊ चिड़ियाघर का टूर कराया गया। ​​​​​​जीजीआईसी विकास नगर और जीजीआईसी इंदिरानगर के छात्रों को कुकरैल रिज़र्व फ़ॉरेस्ट का भ्रमण कराया गया। जनता इंटर कॉलेज आलमबाग, जीजीआईसी छोटी जुबली लखनऊ के विद्यार्थियों को कानपुर चिड़ियाघर का घुमाया गया। जीजीआईसी सरोसा भरोसा और जीजीआईसी श्रृंगारनगर लखनऊ के विद्यार्थियों को नवाबगंज पक्षी विहार का भ्रमण किया। राजकीय हाईस्कूल मस्तेमऊ गोसाईंगंज और अग्रसेन इंटर कॉलेज बनवाली गली चौक लखनऊ के विद्यार्थियों को लाख बहोसी पक्षी विहार, कन्नौज ले जाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने यहां विभिन्न आकर्षणों को देखा। एमओयू भी किया गया लखनऊ से नवाबगंज पक्षी विहार की आइटनरी तैयार की गई। ईज माइ ट्रिप के साथ MoU भी किया गया है। इसी तरह बोर्ड कानपुर जूलॉजिकल पार्क और लाख बहोसी पक्षी विहार कन्नौज का अलग अलग एक दिवसीय पैकेज तैयार किया जा रहा है। पैकेज संचालन के लिए संबंधित कंपनियों के MoU भी किया जाएगा। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात ने बताया कि पर्यटन स्थानीय लोगों के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। पैकेज बनने के बाद प्रकृति में रुचि रखने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रकृति के आकर्षणों से समृद्ध राज्य है। इसलिए यहां इको पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है। आने वाले दिनों में कानपुर और लखनऊ ईको टूरिज्म बहुत ही तेजी से ग्रोथ करेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9QY7VGt