लखनऊ रेडक्रॉस ने 50 टीबी मरीजों को पुष्टाहार दिया:उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने टीबी उन्मूलन में सहयोग सराहा

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, लखनऊ शाखा ने सोमवार को आईआईएम भवन, रिवर बैंक कॉलोनी में 50 क्षय (टीबी) रोगियों को गोद लिया। उन्हें पुष्टाहार पोटली प्रदान की गई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वयं रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किया और टीबी उन्मूलन में रेडक्रॉस के योगदान की सराहना की। उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि ‘टीबी मुक्त भारत’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र की बच्ची को टीबी हुई है, वहां स्वास्थ्य विभाग तत्काल सर्वे कर अन्य संभावित मरीजों का पता लगाए। टीबी केवल दवा से नहीं, बल्कि पौष्टिक आहार, साफ-सफाई और नियमित देखभाल से भी नियंत्रित होती है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी के इस कदम को समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को मजबूत करने वाला बताया। 20 स्ट्रेचर और 10 व्हीलचेयर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गए कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन ओ.पी. पाठक ने संस्था के सेवा भाव पर प्रकाश डाला। सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि समाजसेवी नितिन जैन ने सोसायटी को 20 स्ट्रेचर दान किए हैं। इन्हीं के साथ 20 स्ट्रेचर और 10 व्हीलचेयर उप मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ को सौंपे गए, ताकि अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। रेडक्रॉस सोसायटी ने आश्वस्त किया कि गोद लिए गए सभी टीबी मरीजों को छह माह या उनके स्वस्थ होने तक नियमित रूप से पुष्टाहार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन गुप्ता, अनुराग मिश्र, जितेन्द्र सिंह चौहान, चारु मिश्र, कुश मिश्र, मनीष शुक्ला, रूपकुमार शर्मा, कार्तिका माथुर, अमित अग्रवाल, रंजीत सिंह, मजीद अली और नफीस अहमद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xmFgp0k