लखनऊ में ₹44 लाख से ज्यादा का मिलावटी सामान जब्त:दिवाली से पहले FSDA एक्टिव, 3 दिन में 275 जगहों पर रेड; 337 सैंपल कलेक्ट

दिवाली से पहले FSDA (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) एक्टिव हो गया है। 3 दिन (8, 9 और 10 अक्टूबर) में 275 जगहों पर रेड मारी। इस दौरान खाने की चीजों के 337 सैंपल कलेक्ट किए गए। FSDA का यह अभियान 17 अक्टूबर तक चलेगा। त्योहारों पर आमजन को सुरक्षित खाद्य सामग्री मिले, इसके लिए विभाग ने 552 निरीक्षण किए और 275 स्थलों पर छापेमारी की। इस दौरान एकत्र किए गए 337 नमूनों को लैब भेजा गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में 164.4 क्विंटल सामग्री जब्त की गई है जिसका अनुमानित मूल्य ₹28.65 लाख है। वहीं, 67.2 क्विंटल मिलावटी खाद्य पदार्थ मौके पर ही नष्ट कराया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹15.88 लाख आंकी गई है। 2 तस्वीरें देखिए… उन्नाव में खुला मिलावटखोरी का बड़ा खेल अभियान के दौरान जनपद उन्नाव के ग्राम देवराकला में कोतवाली सदर पुलिस के सहयोग से विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की। यहां एक स्थान से सफेद केमिकल पाउडर, अन्य रसायन, मिल्क पाउडर, चीनी, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और करुणा वनस्पति जैसी सामग्री बरामद की गई, जिससे नकली खोया तैयार किया जा रहा था। विभाग ने मौके से 215 किलोग्राम मिलावटी खोवा और कई मिलावटी खाद्य पदार्थ बरामद किए। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। खोया, पनीर और मिठाई पर फोकस त्योहारों के दौरान सबसे अधिक मिलावट खोया, पनीर, दूध और दुग्ध उत्पादों से बनी मिठाइयों, नमकीन, ड्राई फ्रूट, घी, तेल, रंगीन मिठाई-खिलौनों, चूरे और गट्टे में पाई जाती है। विभाग ने इन उत्पादों पर विशेष निगरानी बढ़ाई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दुकानों और फैक्ट्रियों में जाकर सफाई, सेनिटेशन और हाइजनिक कंडीशंस की जांच कर रहे हैं। जहां भी गंदगी या खराब रखरखाव पाया गया, वहां सख्त चेतावनी जारी की गई है। रोजाना जारी होगी मिलावट विरोधी रिपोर्ट विभाग ने यह भी तय किया है कि रोजाना की गई कार्रवाई की जानकारी मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जाएगी, ताकि लोगों को प्रचलित मिलावट की स्थिति और विभागीय प्रयासों की जानकारी मिल सके। विभागीय सूत्रों का कहना है कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत दोषी कारोबारियों पर मुकदमा चलाया जाएगा। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने कहा- त्योहारों पर जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिन लोगों ने मिलावट कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। —————— इसे भी पढ़िए… कैब ड्राइवर की हत्या करने वाले बदमाश का हाफ एनकाउंटर : लखनऊ पुलिस से मुठभेड़; सीतापुर में ड्राइवर को मारकर फेंक दिया था उन्नाव के ड्राइवर की सीतापुर में हत्या करने वाले बदमाश का लखनऊ पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ शुक्रवार देर रात पारा इलाके के मौदा मोड़ के पास हुई। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने उसे रात में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया। (पूरी खबर पढ़िए)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iAtPmC4