लखनऊ में हत्या की साजिश का आरोप:कुंदन यादव ने तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी
बिजनौर थाना क्षेत्र के अनूपखेड़ा निवासी कुंदन सिंह यादव ने अपनी हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाते हुए बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुंदन के मुताबिक, यह घटना 26 सितंबर की शाम करीब साढ़े छह बजे सरवननगर में हुई। तीन अज्ञात व्यक्ति उनके एक परिचित के घर पहुंचे और बताया कि उन्हें कुंदन सिंह यादव की हत्या करने के लिए सुपारी दी गई है। उन्होंने परिचित से इस काम में सहयोग करने की बात भी कही। कुंदन के परिचित ने 4 अक्टूबर को उन्हें फोन पर इस साजिश की जानकारी दी। परिचित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया, जिसमें तीनों संदिग्ध स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। कुंदन का कहना है कि वे पहले भी कई मामलों में गवाह रहे हैं और उन पर पूर्व में भी जानलेवा हमले हो चुके हैं। फिलहाल, पुलिस ने कुंदन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oHh4ajF
Leave a Reply