लखनऊ में सहारा समूह से 130 एकड़ जमीन वापस ली​​​​​​​:लाइसेंस डीड के नियम तोड़ने पर कार्रवाई, LDA ने सहारा बाजार लिया था

लखनऊ में सहारा समूह की 130 एकड़ जमीन पर नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। शनिवार को लिए गए एक्शन में 130 एकड़ जमीन को नगर निगम ने कब्जे में ले लिया है। इसके पहले भी लीज के लिए ग्रीन बेल्ट की 40 एकड़ जमीन नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर कब्जे लिया गया था। LDA ने भी सहारा से 75 एकड़ जमीन वापस ले उसपर पार्क बना रहा। सहारा बाजार की नीलामी प्रक्रिया भी चल रही। नगर निगम और LDA की तरफ से अभी तक लखनऊ में 245 एकड़ से अधिक जमीन पर कार्रवाई हो चुकी है। गोमतीनगर में उजरियांव और जियामऊ इलाके में 130 एकड़ में स्थित इस जमीन को 1994 में आवासीय कॉलोनी और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सहारा ने नगर निगम से 30 साल के लिए लाइसेंस डीड पर लिया था। नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर नगर निगम की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। नगर आयुक्त गौरव कुमार का कहना है कि 2024 में यह लीज खत्म हुई थी, लेकिन सहारा की तरफ से लीज के नियम और शर्तों का उल्लंघन किया गया। इसके साथ ही कोई भी प्रोजेक्ट नहीं बनाया गया। इस दौरान लगातार नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई पूरी की गई है। नगर निगम जमीन पर करेगा काम लखनऊ के रिहायशी इलाके में स्थित इस जमीन की कीमत हजारों करोड़ में है। फिलहाल नगर निगम ने जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है। इसके साथ ही नगर निगम फिलहाल शासन से मिले निर्देश और नगर निगम के सदन में जमीन को किस काम में उपयोग में लाना है। इसको लेकर प्रस्ताव लाएगा। जिसके बाद यह तय होगा कि जमीन को किस काम में उपयोग करना है। इसके साथ ही नगर निगम ने सहारा को दी गई सभी जमीनों को नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर वापस ले लिया है। लाइसेंस डीड और ग्रीन बेल्ट के लिए लीज पर ली थी जमीन सहारा ने नगर निगम को 130 एकड़ जमीन लाइसेंस डीड के साथ दी थी। इसमें अंबेडकर पार्क के पास स्थित उजरियांव और जियामऊ इलाके में सहारा को इस जमीन पर आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट लाने थे। लेकिन लाइसेंस डीड के नियमों का उल्लंघन हुआ। इसपर यह कार्रवाई की गई। वहीं, ग्रीन बेल्ट के 40 एकड़ जमीन नगर निगम से सहारा ने लीज पर ली थी। इसके 30 साल पूरे होने के बाद 5-6 महीने पहले नगर निगम ने कब्जे में लिया था। सहारा से 75 एकड़ जमीन ले, पार्क बना रहा LDA सहारा ग्रुप को लीज पर दी गयी ग्रीन बेल्ट की 75 एकड़ जमीन वापस ली है। सितंबर 2024 में यह जमीन LDA ने नियमों का उल्लंघन करने पर कब्जे में ली थी। अब इस जमीन पर प्रथम चरण में 25 एकड़ में 14 करोड़ रुपये की लागत से शहर का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जा रहा है। इसमें गोमती नदी के बेसिन में पाए जाने वाले पौधों की विभिन्न प्रजातियां, जो वर्तमान में विलुप्त हो रही हैं। उन्हें एकत्रित करते हुए बायोडायवर्सिटी पार्क में विकसित किए जाने वाले वेट लैंड में लगाकर संरक्षित किया जाएगा। सहारा बाजार को कब्जे में लेकर LDA कर रहा नीलामी गोमती नगर के विभूतिखंड वीआईपी इलाके में स्थित सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर तेज कर दी है। बुधवार को इसकी ई-नीलामी की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह नीलामी 10 नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभूति खंड स्थित यह कॉम्प्लेक्स, वेव मॉल के पास है, जिसे एलडीए ने 9 जनवरी 1987 को 30 साल की लीज पर सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन को दिया था। यह लीज 9 जनवरी 2017 को समाप्त हो गई, लेकिन कंपनी ने इसका नवीनीकरण नहीं कराया। मई 2025 में एलडीए ने लीज निरस्त कर परिसर पर कब्जा लेने का आदेश दिया। इसके बाद जून 2025 में कुछ विरोध के बावजूद कॉम्प्लेक्स पर कब्जा ले लिया गया। अब इसे बेचने की तैयारी है। सहारा बाजार कॉम्प्लेक्सः एक नजर में स्थान – विभूति खंड, गोमती नगर, वेव मॉल के पास क्षेत्रफल – 4741 वर्ग मीटर लीज प्रारंभ – 09 जनवरी 1987 लीज समाप्त – 09 जनवरी 2017 लीज निरस्तीकरण – 03 मई 2025 नीलामी तिथि – 10 नवंबर 2025 नीलामी मोड- ई-नीलामी

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jhk2GBb