लखनऊ में विवाहिता की मौत:पति पर गला दबाकर हत्या का आरोप, दहेज प्रताड़ना का था मामला

लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के ग्राम भदोई में सोमवार को विवाहिता अंजू की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के पिता भोलाशंकर ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है। पिता के अनुसार, शादी के बाद से ही अंजू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। तीन साल पहले मारपीट के बाद दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में परिवार की इज्जत और बच्चों के भविष्य को देखते हुए समझौता कर लिया गया, लेकिन सुलह के बाद भी पति का व्यवहार नहीं बदला। सास के साथ भी घरेलू कामकाज को लेकर अंजू का विवाद होता रहता था। सूचना मिलते ही बंथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। रस्सी, कमरे की स्थिति और शरीर पर मौजूद निशानों की जांच की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच से मौत के कारण का पता चलेगा। पिता भोलाशंकर ने न्याय की मांग करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर