लखनऊ में राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर के तर्जपर सुनहरा पंडाल:लाटूश रोड पर दुर्गा मॉडल हाउस दुर्गोत्सव का विशेष आकर्षण
लखनऊ के लाटूश रोड स्थित दुर्गा मॉडल हाउस मित्र संघ सार्वजनिक दुर्गोत्सव इस वर्ष भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना है। यहां राजस्थान के प्रसिद्ध नाथद्वारा मंदिर से प्रेरित एक भव्य सुनहरा पंडाल तैयार किया गया है। दुर्गा मॉडल हाउस मित्र संघ सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सेक्रेटरी नीतीश तिवारी और उनके सहयोगियों ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस वर्ष भक्तों के दर्शनों के लिए महिषासुरमर्दिनी की दिव्य मूर्ति स्थापित की गई है, जो पूरे आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पंडाल की भव्य सजावट और सुनहरे रंग श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। यह आयोजन 27 सितंबर को आरंभ हुआ था। दुर्गोत्सव का समापन 2 अक्टूबर को विशेष यज्ञ और भंडारे के साथ होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे समिति से जुड़ी स्वर्णनाली भट्टाचार्य ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल में धार्मिक वातावरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें डांस प्रतियोगिता, शंख ध्वनि प्रतियोगिता और पारंपरिक धनुची डांस शामिल हैं। समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्ही ईशान्वी दत्त ने मां दुर्गा का स्तोत्रपाठ किया, जिसकी उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की।आयोजकों का कहना है कि इस दुर्गा पूजा उत्सव को सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। पूरे आयोजन में समिति के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tA2uQUb
Leave a Reply