लखनऊ में फिर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत:सालेह नगर से वसरहिया तक मूवमेंट, वन विभाग बोला- वायरल तस्वीर AI जनरेटेड

लखनऊ के कई इलाकों में तेंदुए की दहशत है। आशियाना के सालेह नगर में बुधवार देर रात तेंदुआ दिखा था। इसके बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर तेंदुआ रुचि खण्ड के पायनियर स्कूल के पास सड़क पर टहलता हुआ नजर आया। फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके की तलाशी ली। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन तेंदुए का कोई सबूत नहीं मिला। टीम ने वायरल तस्वीर को एआई जनरेटेड बताते हुए अफवाह करार दिया। बावजूद इसके इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। “बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें” आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि वायरल तस्वीर संदिग्ध है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से गश्त बढ़ा दी गई है। देर रात माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया गया और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। गोसाईगंज में भी तेंदुए की आहट उधर, गोसाईगंज क्षेत्र के वसरहिया गांव में रेलवे लाइन के पास तेंदुआ देखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और पुलिस को सूचना दी। वन विभाग ने देर रात जंगल में कांविंग की, लेकिन तेंदुए के पगचिह्न नहीं मिले। फ़ारेस्टर योगेश मिश्रा ने इसे “फिशिंग कैट” होने की आशंका जताई है। लखनऊ के मंदिरों के साए में खौफ कैंट और आशियाना इलाके में जहां तेंदुआ दिखा, वहां से कुछ ही दूरी पर शहर के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर, नवग्रह मंदिर और दुर्गा मंदिर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम की आरती और पूजा-अर्चना में लोग कम आने लगे हैं। माहौल में डर साफ झलक रहा है। कंट्रोल रूम का अलर्ट CUG: 7839434282सेक्शन ऑफिसर कैंटोनमेंट: 9838583846किसी भी मूवमेंट की सूचना तुरंत यहां दें। “अब तक कोई ठोस सबूत नहीं”: डीएफओ सितांशु पांडेय अवध वन प्रभाग, लखनऊ के डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि टीम कल यानी बुधवार को भी मौके पर गई थी और पुलिस स्टाफ के साथ गश्त की, लेकिन अब तक तेंदुए की मौजूदगी का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, “जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में भी तेंदुए की कोई तस्वीर कैद नहीं हुई है। सुबह की शिफ्ट की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है। इलाके में जो लोग रोजाना दुकान लगाते हैं, उन्होंने भी तेंदुआ दिखने की कोई पुष्टि नहीं की है। टीम लगातार निगरानी कर रही है।”

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर