लखनऊ में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

लखनऊ में मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मीठेनगर में रविवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। काली देवी और भुइयां देवी मंदिर के 30 वर्षीय पुजारी रामविलास रावत का शव कस्तूरियन बाग में पेड़ से लटका मिला। रामविलास बचपन से ही कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा था। उनके माता-पिता का तलाक हो चुका था। पिता गुरु प्रसाद ने दूसरी शादी कर ली थी। उनके चार भाई – आशीष कुमार, मनीष कुमार, आकाश और विकास लखनऊ में मजदूरी करके गुजारा करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, रामविलास गांजे का आदी था। वह अकेले मंदिर में रहता था और पूजा-पाठ में समय बिताता था। शनिवार शाम को खाना खाने और पूजा करने के बाद वह कहीं चला गया। रविवार सुबह उनका शव गांव से लगभग 600 मीटर दूर कस्तूरियन बाग में मिला। स्थानीय लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी और परिजनों को भी खबर की। कसमंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा। पिता की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर