लखनऊ में देवर-भाभी की सड़क हादसे में मौत:स्कूटी में डंपर ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती भांजी को खाना देने जा रहे थे
लखनऊ के वजीरगंज इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार देवर-भाभी टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है। बाजारखाला पुराना जोशी टोला निवासी गगन जोशी (25) पुरोहित थे। बुधवार देर शाम वह भाभी रेखा जोशी (32) के साथ स्कूटी से डालीगंज स्थित हॉस्पिटल में भर्ती भांजी को खाना देने के लिए घर से निकले थे। डालीगंज चौराहा रेलवे आरओबी के नीचे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी मे टक्कर मर दी। हादसे में देवर भाभी डंपर के पिछले पहिए की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। यह देख चालक डंपर छोड़ कर भाग निकला। थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया तहरीर मिलने पर वैधानिक करवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hjY5F2B
Leave a Reply