लखनऊ में दुकान के बाहर खड़े युवक पर हमला:असलहा दिखाकर डराया, छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी
लखनऊ हजरतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक पर दो हमलावरों ने लात-घूंसों और लोहे के कड़े से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर पर गंभीर चोट आई है। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित को झूठे छेड़छाड़ के मुकदमें में फसाने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है लोधपुरवा बरफखाना, ठाकुरगंज निवासी अमित पुत्र विश्वनाथ ने बताया कि वह पंजाब ऑटो लखनऊ में काम करता है। शनिवार शाम करीब 4:30 बजे वह खड़ा था, तभी संस्कार शुक्ला निवासी झब्बन की बगिया और उसका साथी आर्यन पंडित निवासी निकट दौलत देवी इंटर कॉलेज, झब्बन की बगिया पहुंचे। दोनों ने आते ही अमित को माँ-बहन की गालियाँ दीं और लात-घूंसों व लोहे के कड़े से पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के मुताबिक, आर्यन पंडित ने इस दौरान काले रंग का असलहा दिखाकर डराने-धमकाने लगा। हमले में अमित के सिर पर गंभीर चोट आई और वह वहीं गिर गया। बाद में वह किसी तरह सिविल अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया। इलाज के बाद घर लौटने पर आरोपितों ने फिर उसे धमकी दी कि हमारे पास दो-तीन लड़कियां हैं, झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसा देंगे। मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है मुकदमा दर्ज करके जांच कराई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0dOQvfD
Leave a Reply