लखनऊ में टैक्स बकाएदारों पर कार्रवाई:एक लाख से अधिक की वसूली,अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

लखनऊ में शुक्रवार को टैक्स बकाएदारों और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान टैक्स नहीं जमा करने पर सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई। इसमें 1 लाख 6 हजार रुपए की वसूली हुई। वहीं, जोन-6 में बुद्धेश्वर चौराहा से मां कृपा लान तक अतिक्रमण हटाया गया। 5 लाख 5 हजार बकाये पर 1 लाख की वसूली लखनऊ में कई घरों से वसूली अभियान चलाया गया। कुल 5 लाख 5 हजार 426 रुपए का बकाया था। इसमें 1 लाख 6 हजार रुपए की वसूली हुई। मौके पर सरला यादव से 50 हजार, नलिन किशोर से 31 हजार, और शीला गुप्ता से 25 हजार रुपए की आंशिक वसूली हुई। संतोष कुमार ने निस्तारण के बाद पेमेंट करने का आश्वासन दिया। ठेले गुमटी और दुकान के सामान जब्त जोन-6 में बुद्धेश्वर चौराहा से मां कृपा लान तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां पर 10 ठेले, 25 अस्थाई दुकानें, लकड़ी की गुमटी, 3 लोहे के काउंटर, 2 लोहे की बेंच, 1 लोहे की टेंट वाली मेज, 3 लोहे के टेबल को हटाकर जब्त किया गया। मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि फिर अतिक्रमण न किया जाए। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण न हो इसके लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VInqHN4