लखनऊ में जागरण में गाने को लेकर बवाल:नशे में धुत लड़कों ने जताया विरोध, समझाने पर करने लगे पत्थरबाजी
लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र में सदरौना काशीराम कॉलोनी में बुधवार रात नवरात्रि जागरण के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर बवाल हो गया। जागरण की ज्योत लाने के दौरान “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” गाना बज रहा था। जिसका शराब में नशे में दो युवकों ने विरोध किया। भक्तों ने जब आपत्ति जताई तो आराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसमें तीन युवक घायल हो गए। काशीराम कॉलोनी निवासी अंशु गौतम गौतम जागरण के लिए फीनिक्स मॉल के पीछे ज्वाला माता का मंदिर से ज्योत लेकर आ रहे थे। सदरौना के पास पहुंचे थे तभी वहां पर मौजूद दो युवकों ने डीजे पर बज रहे गाने “जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” का विरोध किया। इस पर अंशु गौतम, अक्षय पाल और सत्यम पाल ने उन्हें समझाया। लेकिन वो झगड़े पर उतारू हो गए। शराब के नशे में धुत युवकों ने ईंट-पत्थर चलाए और मौके से भाग निकले। हमले में अंशु गौतम, अक्षय पाल और सत्यम पाल घायल हो गए। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह का कहना है कि बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज्योति के साथ सभी को जागरण स्थल पर पहुंचाया। मामले में तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8PHdi2r
Leave a Reply