लखनऊ में जांच अधिकारी पर दबाव बनाने का आरोप:बलरामपुर अस्पताल में वसूली की शिकायत पर जांच के लिए बनाई गई थी टीम

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में संविदा कर्मी से नौकरी के नाम पर वसूली का विवाद थमता नहीं दिख रहा है। अब इस मामले में जांच अधिकारी पर पीड़ित शिकायतकर्ता पर धमकाने और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर 40 हजार रुपए वापस करवाते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की है। 40 हजार वसूलने के लगे थे आरोप बलरामपुर अस्पताल में वार्ड बॉय पद पर तैनात प्रमोद कुमार वाजपेयी को सुरक्षाकर्मी बनाने की धमकी देकर 40 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया था। शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए। मामले की जांच होने तक आउटसोर्स सुपरवाइजर को पद से हटा दिया गया है। जांच चल रही है। वीडियो हुआ था वायरल अब इस मामले में पीड़ित प्रमोद का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में प्रमोद ने आरोप लगाया है कि जांच कर रहे अफसर डाॅ. एसके पांडेय उस पर शिकायत वापस लेने और उस पर ही कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही मांग की है कि मामले की सही से जांच हो। साजिश के तहत लगाए गए आरोपी वहीं,आरोपी सुपरवाइजर मुकेश जोशी ने बताया कि अचानक से कुछ दिन पहले उनके परिवार के सदस्य का निधन हो गया था। जिसके बाद वो करीब 15 दिन की छुट्टी पर चला गया था। जब लौटा तो साजिश के तहत ये आरोप लगा दिए गए। मैं खुद एक एजेंसी का कर्मचारी हूं, मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए है, वो काम करा पाना मेरे बस में नहीं है। जांच रिपोर्ट के आगे पर होगी कार्रवाई बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ.कविता आर्या ने बताया कि इस प्रकरण में जांच के लिए 3 डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया था। अब तक जांच रिपोर्ट आ जानी चाहिए थी, पर किसी कारणवश इसमें देरी हुई, एक से दो दिन में जांच रिपोर्ट आ जानी चाहिए। इसके बाद फिर आगे की कार्रवाई होगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r1XRwW7