लखनऊ में घातक कोडीन सिरप की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार:कारोबारी के घर से चार कर्टन दवा बरामद, 31 नमूने जांच को भेजे
लखनऊ में नकली और घातक कफ सिरप की सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर कृष्णानगर पुलिस को सौंपा गया। FSDA (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) ने कोडीन सिरप सप्लाई करने वाले कारोबारी पर कार्रवाई की। वहीं राज्य भर में औषधि निर्माण इकाइयों पर निगरानी बढ़ा दी है। कई फर्मों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। औषधि निरीक्षक की टीम ने आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना कृष्णानगर पहुंचाया, जहां इस मामले में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कारण बताओ नोटिस जारी किया FSDA ने प्रदेश में स्थापित 37 कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों का निरीक्षण किया। वहां से 38 रॉ मैटेरियल और 31 फिनिश गुड्स के नमूने जांच के लिए एकत्र किए। निरीक्षण के दौरान लखनऊ, सहारनपुर, मथुरा और अलीगढ़ की चार निर्माण इकाइयों में गंदगी और अस्वच्छ परिस्थितियां पाई गईं। साथ ही औषधि प्रसाधन अधिनियम, 1940 के तहत मांगे गए अभिलेख प्रस्तुत न करने पर विभाग ने इन फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दीपक मनवानी s/० हेरा लाल स्नेहा नगर vip रोड कृष्णा नगर लखनऊ का निवासी है। लगभग 3 लाख का सामान जब्त किया गया है। जिसमें कोडीन की सिरप, मल्टीविटामिन , और कुछ एलोपैथी की दवाइयां जब्त करी है। Ndps act me मुकदमा दर्ज हुआ है। दीपक मलवानी के भाई दिलीप मलवानी की फार्म है जोकि अमीनाबाद में दुकान जिसमें दीपक मलवानी काम करता था। दीपक मलवानी के घर पर ही नारकोटिक्स विभाग ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा था जिसमें लगभग 3 लाख का सामान मिला है। और दीपक मलवानी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UmQBvYJ
Leave a Reply