लखनऊ में गर्लफ्रेंड के साथ खड़े युवक को पीटा:हमलावरों ने युवती को अपने दोस्त की एक्स गर्लफ्रेंड बताया, जान से मारने की धमकी दी

लखनऊ के कैम्पवेल रोड पर एक युवक की 4 युवकों ने पिटाई कर दी। पीड़ित गर्लफ्रेंड के साथ था। गर्लफ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की। पीड़ित ने सआदतगंज थाने में शिकायत की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की है। वजीरबाग निवासी मोहम्मद गुफरान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैम्पवेल रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मौलानगरी निवासी फहद उर्फ गांधी अपने 2-3 साथियों के साथ आया। उसने उनकी गर्लफ्रेंड को अपने दोस्त की एक्स गर्लफ्रेंड बताया। उसने कहा कि मेरे दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ क्या कर रहे हो? उसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अपने साथियों के साथ उनकी पिटाई कर दी। सआदतगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XvTFlxn