लखनऊ में ऑटो चालक महिला दीवान से की बदसलूकी:गाड़ी में टक्कर मारने के बाद चढ़ाने का प्रयास, पति को आई चोट, मुकदमा दर्ज
लखनऊ में शनिवार दोपहर बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास एक ऑटो चालक ने दंपति को टक्कर मार दी। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा। इतना ही ऑटो घुमाकर उनके चढ़ाने का प्रयास किया। जिसकी पति को गंभीर चोट आई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी चालक की तलाश कर रही है। हेड कांस्टेबल पारवती अपने पति राजकुमार के साथ शनिवार को बेटे को स्कूल से लेने जा रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ऑटो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। विरोध करने पर ऑटो चालक भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि उसने जान से मारने की नीयत से ऑटो मोड़कर राजकुमार को रौंदने की कोशिश की। ऑटो चालक राजकुमार को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। पीड़िता पारवती ने बताया कि वह लगातार चिल्लाती रही, तभी आस-पास मौजूद लोग दौड़कर मदद के लिए आए। भीड़ को देखकर आरोपी चालक धमकाते हुए बोला जान से मार डालूंगा, भाग जा यहां से और मौके से फरार हो गया। हमले में राजकुमार का हाथ टूट गया और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/o2nTsVN
Leave a Reply