लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ICETETM-2025 शुरू:एसआर ग्रुप में 8 तकनीकी ट्रैक्स पर चर्चा, AI-मशीन लर्निंग पर विशेष फोकस

लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। विक्रम साराभाई कन्वेंशन हॉल में आयोजित इस सम्मेलन का विषय ‘इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एवं प्रबंधन में उभरते रुझान’ था। IEEE स्टूडेंट ब्रांच और अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में 8 तकनीकी ट्रैक्स शामिल किए गए। इनमें बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमबीए विषयों पर चर्चा हुई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में हो रहे नए शोध और नवाचारों ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जय प्रकाश पांडेय मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में निर्दोष गुप्ता, योगेश मिश्रा, प्रो. मसूद सिद्दीकी, डॉ. क्षितिज अवस्थी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थान के वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान और वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। नेटवर्किंग का प्रभावी मंच सम्मेलन के पहले दिन देश-विदेश के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। यह आयोजन शोधकर्ताओं, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के लिए ज्ञान-विनिमय और नेटवर्किंग का प्रभावी मंच बन गया है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर