लखनऊ में 18.5 लाख की ठगी:युवक ने दोस्त को लोन लेकर पैसे दिए, वापस मांगने पर गालियां और जान से मारने की धमकी मिली

लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक व्यक्ति से 18.5 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसके नाम पर लोन ले लिया गया, लेकिन ईएमआई नहीं चुकाई। जब उसने अपने पैसे मांगे, तो उसे गालियां और जान से मारने की धमकी तक दी। पीड़ित ने आलमबाग थाने में FIR दर्ज करवाई है। आलमबाग निवासी सूरज का कहना है कि उन्होंने अपने दोस्त अभिषेक अस्थाना को 11.5 लाख रुपए का अपने नाम पर लोन दिलवाया था। इस लोन की हर महीने ₹27,500 की किस्त उनके बैंक खाते से कट रही है। तीन साल बीत जाने के बाद भी अभिषेक ने अब तक एक भी ईएमआई नहीं चुकाई। सूरज का कहना है कि जब भी उन्होंने पैसे मांगे, अभिषेक ने टालमटोल की। बाद में साफ इनकार कर दिया। पहले यह मामला स्थानीय चौकी तक भी गया था, जहां सुलह का आश्वासन दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। न तो लोन की ईएमआई मिली, न ही पैसे वापस हुए। सूरज ने यह भी बताया कि उसने विनोद कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को भी अलग-अलग किस्तों में करीब 7 लाख रुपए दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो विनोद ने उसे छह चेक दिए। हर एक चेक 1-1 लाख रुपए का था। इनमें से केवल एक चेक ही पास हुआ, बाकी सभी चेक बाउंस हो गए। जब सूरज ने दोबारा पैसे मांगे, तो विनोद ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित सूरज ने पूरे मामले की शिकायत आलमबाग थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DSE7VwW