लखनऊ में 101 कन्याओं का हुआ पूजन:इनर व्हील क्लब ने बच्चियों में बांटा स्टेशनरी, कमजोर बच्चों की मदद का दिया संदेश
लखनऊ में मंगलवार को ‘इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा’ द्वारा गायत्री पार्क में 101 कन्याओं का पूजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से हुई। इस अवसर पर बच्चियों को ‘मेरी किताब’ और अन्य स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। साथ ही नन्हीं बच्चियों के मनोरंजन के लिए एक आकर्षक जादू शो का भी आयोजन किया गया , जिसने उनके चेहरों पर मुस्कान और उल्लास भर दिया। संस्था की ओर से कहा गया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश समाज तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। कन्या को दिव्य शक्ति मानने की सांस्कृतिक परंपरा को और सशक्त किया। क्लब की ओर से समाज से आह्वान किया गया कि हम सब मिलकर बालिकाओं का सम्मान करें और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आगे आएं। क्लब के सदस्यों ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा , शिक्षा और विकास के लिए बहुत सारे कार्य किया जा रहा है । मगर समाज की भी है जिम्मेदारी है कि वह महिला को सशक्त बनाते हुए उसे सहयोग करें। आर्थिक रूप से संपन्न लोगों की यह जिम्मेदारी है कि कमजोर परिवार के बच्चियों की शिक्षा में मदद करें जो बच्चियों टैलेंटेड है उनके टैलेंट को देखते हुए उनके दिलचस्पी वाले क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग करें एक दूसरे के मदद से ही समाज और राष्ट्र तरक्की करता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e7jU63Q
Leave a Reply