लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 7 अफसरों का तबादला:1 डीसीपी; 5 एडीसीपी-1 एसीपी बदले गए, जितेंद्र दूबे को मध्य कमान भेजा

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। सात अफसरों के तबादले कर उन्हें नई तैनाती दी गई है। इसमें एक डीसीपी, पांच एडीसीपी और एक एसीपी शामिल हैं। महिला अपराध, अपराध, मुख्यालय, पूर्वी, मध्य और उत्तरी जोन के साथ-साथ बीकेटी सर्किल में नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। अब तक मध्य जोन में तैनात एडीसीपी/डीसीपी ममता रानी चौधरी को पुलिस उपायुक्त महिला अपराध बनाया गया है। लिस्ट देखिए… मुख्यालय पहुंचे गोपी नाथ सोनी अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ रहे गोपी नाथ सोनी को अब मुख्यालय भेजा गया है। वहीं मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे किरण यादव को एडीसीपी अपराध बनाया गया है।एडीसीपी अपराध अमित कुमारत को नई जिम्मेदारी देते हुए पूर्वी जोन भेजा गया है। मध्य की कमान जितेन्द्र कुमार दूबे को उत्तरी जोन के एडीसीपी जितेन्द्र कुमार दूबे को अब मध्य जोन का चार्ज सौंपा गया है। बीकेटी में एसीपी/एडीसीपी के रूप में तैनात डॉ. अमोल मृस्कूट को अब उत्तरी जोन की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ज्ञानेन्द्र सिंह को बीकेटी सर्किल का नया एसीपी बनाया गया है। ……………………………….. यह खबर भी पढ़ें लखनऊ के नए मंडलायुक्त ने संभाली कुर्सी: बोले- शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करेंगे, जनता की सुनवाई को प्राथमिकता मिलेगी लखनऊ मंडल के नए आयुक्त विजय विश्वास पंत ने शनिवार को कुर्सी संभाल ली। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा- शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर करेंगे। इसके साथ ही जनता की सुनवाई को प्राथमिकता मिलेगी। पंत अब तक प्रयागराज के मंडलायुक्त थे। लखनऊ की कमिश्नर रहीं रोशन जैकब को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर