लखनऊ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन:फैन्स का लगा जमावड़ा, बोली- इतनी मोहब्बत सर आँखों पर, ये शहर बहुत प्रिय है
मिस यूनिवर्स , बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन शनिवार को लखनऊ पहुंची। मौका था गोमती नगर में ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन का सुष्मिता के आने से पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद भी पहुंचे। फैन्स लंबे समय से सुष्मिता सेन का इंतिजार कर रहे थे। सुष्मिता सेन के पहुंचते ही फैन्स ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। सुरक्षा कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद सुष्मिता मंच तक पहुंची। जैसे ही उन्होंने हेल्लो बोला फैन्स जमकर हूटिंग करने लगे। सुष्मिता सेन ने मंच पर पहुंचते ही अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इतनी मोहब्बत इतनी मोहब्बत की मैं कुर्बान जाऊ आपकी चाहते सर आंखों पर । आप सब लोग काफी देर से हमारा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इसके लिए बेहद शुक्रिया। ये शहर हमारे दिल के बेहद करीब है। सुष्मिता सेन ने कहा कि यह लखनऊ शहर जिसका नाम सुनते ही तहजीब का एहसास होता है। लंबे समय के बाद यहां आना हुआ। यह एक ऐसा शहर है कि जिसकी इमारतें , खानपान और जुबान मुझे सब कुछ बेहद पसंद है। इस शहर में हमें अपनेपन का एहसास होता है। यह बहुत ही खास मौका है नवरात्रि के अवसर पर हम यहाँ आए हैं। हम चाहते हैं कि आपकी मोहब्बत ऐसे ही बनी रहे हमारा आना जाना लगा रहे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ज्वेलरी शॉप का उद्घाटन हो रहा है। बेहद खुशी की बात है ज्वेलरी का व्यापार लगातार आगे बढ़ रहा है। जीएसटी रिफॉर्म के बाद ग्राहक और व्यापारियों दोनों को इसका लाभ मिलेगा। यह त्यौहार का सीजन है हमारी सरकार का प्रयास है कि हमारी बहनें ज्यादा से ज्यादा गहने खरीदे। प्रधानमंत्री का हर कदम देश और आम जनता के हित में होता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZxamLAQ
Leave a Reply