लखनऊ जिलाधिकारी की व्यापारियों के साथ बैठक:अतिक्रमण-ट्रैफिक व्यवस्था पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी, DM ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश
लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने की। बैठक में नगर निगम, विद्युत विभाग, नगर विकास, एलडीए, पुलिस व यातायात विभाग से जुड़े व्यापारिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। लखनऊ व्यापार मंडल की ओर से अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, महामंत्री अनुराग मिश्रा, जितेंद्र सिंह चौहान, समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र ने कहा कि नगर निगम द्वारा एक बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद कुछ ही दिनों में पुनः दुकानें लग जाती हैं। हाल ही में रकबागंज पुल पर ठेले हटाए गए थे जो एक सप्ताह में फिर से लग गए हैं। दीपावली के मद्देनज़र बढ़ते ट्रैफिक और भीड़ को देखते हुए उन्होंने हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती और बाजारों में अतिरिक्त गश्त की मांग किया। बताया कि नादान महल रोड पर विगत वर्ष जल निगम ने लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी। जो आज तक नहीं बनाई गई है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अतिक्रमण से व्यापारी परेशान वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि पूरे शहर में प्रकाश व्यवस्था की समस्या बनी हुई है। इसे तत्काल सुधारने की आवश्यकता है। बताया कि नाका क्षेत्र में अतिक्रमण भयावह रूप ले चुका है। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए अपर नगर आयुक्त और डीसीपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। जो गुरुवार 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे नाका क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करेगी। विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना। समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की बात कही । जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि त्योहारों के मद्देनज़र व्यापारिक क्षेत्रों की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । व्यापारियों एवं नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FxUrZ20
Leave a Reply