लखनऊ के युवक से वसूली, जान से मारने की धमकी:पुलिस से आरोपियों पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग

लखनऊ के आशियाना थानाक्षेत्र में एक मामला सामने आया है, जहां स्थानीय निवासी रोहित श्रीवास्तव ने अभिषेक सराफ और उनके सहयोगियों पर जान से मारने की धमकी, जबरन वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित रोहित श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने 4 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री को एक विस्तृत शिकायत भेजी थी। इसके बाद 5 सितंबर को आशियाना थाने में भी व्यक्तिगत रूप से शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि 8 से 16 सितंबर के बीच, आरोपी मनीष शुक्ला ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि यदि शिकायत वापस नहीं ली गई तो उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। भाजपा का नेता बताकर धमकी देने का आरोप शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी खुद को प्रभावशाली व्यक्ति और भाजपा का बड़ा नेता बताते हैं। वे इसी प्रभाव का इस्तेमाल वसूली और धमकी देने के लिए करते हैं। रोहित श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पुलिस और उच्चाधिकारियों पर लगातार दबाव डालकर अपना दबदबा दिखाने की कोशिश करते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि अभिषेक सराफ और मनीष शुक्ला उनकी घर-जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यदि समय रहते कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो उन्हें और उनके परिवार को शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। रोहित श्रीवास्तव ने पुलिस प्रशासन से तत्काल FIR दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bfcBT93