लखनऊ के काकोरी में ट्रांसफॉर्मर से ऑयल-कॉइल गायब:दो गांवों से 400 केवी ट्रांसफार्मर से होती थी सप्लाई, ग्रामीणों में आक्रोश
लखनऊ के काकोरी में 400 केवी के ट्रांसफॉर्मर से ऑयल-कॉइल चोरी हो गया। शनिवार को रात में बिजली कटी फिर रविवार सुबह तक नहीं आई। लोग सुबह जब खेतों की तरफ निकले तो देखा कि ट्रांसफॉर्मर खेत में खाली पड़ा था। इस ट्रांसफॉर्मर से मायापुरम कॉलोनी और चौधरी खेड़ा की बिजली सप्लाई होती थी। यह ट्रांसफॉर्मर चिलौली किसान पथ अंडरपास के पास काकोरी प्रधान संघ अध्यक्ष की साइट पर लगा हुआ था। इस वारदात ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है।जानकारी के अनुसार, घटना के समय इलाके में बिजली गुल थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए ट्रांसफॉर्मर से कॉपर कॉयल, तेल और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण निकाल लिए। चोरी का खुलासा रविवार सुबह हुआ, जब ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर को खाली पाया। चौकी से पहुंची पुलिस ने जांच की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना काकोरी कोतवाली क्षेत्र की घुरघुरी का तालाब पुलिस चौकी के अंतर्गत हुई है। पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उनका आरोप है कि हर बार चोर पुलिस को चुनौती देकर वारदात को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग और पुलिस को पहले भी चोरी की शिकायतें दी गई थीं, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bf2C3RN
Leave a Reply